गुजरात हाईकोर्ट के जज का मध्यप्रदेश तबादला, अधिवक्ताओं ने विरोध में कामकाज किया बंद, 6 सदस्यीय समिति बनाई

 

अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट के जज संदीप भट्ट के प्रस्तावित ट्रांसफर के विराध्ेा में अधिवक्ता हड़ताल पर उतर आए हैं। गुजरात हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ ने जज के तबादले के खिलाफ न्यायिक कार्य नहीं किया। साथ ही मामले को लेकर छह सदस्यीय समिति बनाई है।

                               सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में प्रस्तावित जज संदीप भट्ट के ट्रांसफर के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट के एडवोकेट्स एसोसिएशन (जीएचसीए) ने 6 सदस्यीय समिति बनाई है। समिति का अध्यक्ष बृजेश त्रिवेदी हैं। बृजेश त्रिवेदी ने कहा कि न्यायमूर्ति संदीप भट्ट को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया गया है। हम इसका विरोध करते हैं और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अनिश्चितकालीन अदालती काम न करने का निर्णय लिया है। 

14 जजों के तबादले की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की एक बैठक में विभिन्न उच्च न्यायालयों के 14 जजों के तबादले की सिफारिश की गई है, जिनमें से दो जज गुजरात हाईकोर्ट के भी हैं। जस्टिस संदीप एन भट्ट को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट और जस्टिस रॉय को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश की गई है।

फिर से चर्चा होगी-विराट पोपट

हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विराट पोपट ने बताया कि बार उच्च न्यायालय से सम्मानित जज के स्थानांतरण आदेश से हम नाखुश हैं। इसीलिए आम सभा में वकीलों के काम बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के बादए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने हाईकोर्ट के प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय दिया है। इस बारे में फिर से चर्चा होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post