जबलपुर की महिला की बेटी मथुरा स्टेशन से चोरी, मां टॉयलेट गई थी, लौटी तो गायब मिली

मथुरा. मथुरा. मथुरा जंक्शन से एक साल की बच्ची चोरी हो गई। बच्ची चोरी करने के बाद आरोपी ट्रेन में बैठकर भाग गया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें आरोपी बच्ची को गोद में ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। जबलपुर निवासी पूजा नामक महिला जब टायलेट गई थी, वापस लौटी तो बच्ची गायब मिली.

घटना शुक्रवार रात की है। प्लेफॉर्म नंबर-2 पर एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ सो रही थी। रात में महिला बाथरूम गई। वह वापस आई तो एक व्यक्ति उसकी बेटी को ले जा रहा है। शोर मचाया, उसके पीछे दौड़ी। लेकिन तब तक वह चलती हुई ट्रेन में चढ़ गया। रोती-बिलखती मां रेलवे पुलिस के पास पहुंची। पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें एक व्यक्ति बच्ची को ले जाते हुए दिखाई दिया।

बेटियों के साथ सो रही थी जबलपुर की पूजा

जबलपुर की रहने वाली पूजा ने कहा- मैं अपनी दो बेटियों सरस्वती (1) और गौरा (8) के साथ प्लेटफॉर्म- 2 पर आरपीएफ थाना के सामने सो रही थी। रात में करीब 10 बजे मैं बाथरूम के लिए गई। दो मिनट बाद ही वापस आ गई। तभी देखा एक व्यक्ति मेरी बेटी सरस्वती को लेकर जा रहा है। मैंने शोर मचाया तो आरोपी भागने लगा। मैं और प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य लोग उसके पीछे दौड़े। लेकिन तभी आरोपी वहां से आगरा की तरफ जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ गया।

3 टीम कर रही राजस्थान और एमपी तक तलाश

शिकायत के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस की 3 टीम बच्ची की तलाश में राजस्थान और मध्य प्रदेश तक खाक छान रही हैं। स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है। थाना प्रभारी यादराम ने बताया जल्द आरोपी का पता लगाया जाएगा। संभावित जगह टीम रवाना कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post