मुंबई. साइबर अपराधी हर रोज नए हथकंडे अपनाकर आम लोगों को ठग रहे हैं. महाराष्ट्र के हिंगोली में एक सरकारी कर्मचारी को व्हाट्सएप पर प्राप्त एक डिजिटल शादी के इन्विटेशन कार्ड ने करीब करीब दो लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया. दरअसल पीडि़त को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज मिला था, जिसमें 30 अगस्त 2025 को होने वाली शादी में शामिल होने का निमंत्रण था.
मैसेज में लिखा था, स्वागत है. शादी में ज़रूर आइए. 30/08/2025. प्यार वो मास्टर की है, जो खुशियों के दरवाजे खोलती है. मैसेज के साथ एक पीडीएफ जैसी दिखने वाली फाइल थी, जो वास्तव में एक खतरनाक एंड्रॉइड एप्लीकेशन पैकेज (एपीके) फाइल थी. इस फाइल को शादी के निमंत्रण के रूप में भेजा गया था, ताकि यूजर इसे खोलने के लिए उत्सुक हों.
क्लिक करते ही हुई इतनी बड़ी ठग
जैसे ही पीडि़त ने इस फाइल पर क्लिक किया, साइबर अपराधियों को उनके फोन में पर्सनल डेटा तक पहुंच मिल गई. इस पहुंच का दुरुपयोग करते हुए, अपराधियों ने पीडि़त के बैंक खाते से करीब दो लाख रुपये की चोरी कर ली. इस घटना ने न केवल पीडि़त को आर्थिक नुकसान पहुंचाया, बल्कि साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता की कमी को भी उजागर किया.
पुलिस कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही हिंगोली पुलिस स्टेशन और साइबर सेल ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि वे अनजान सोर्स से प्राप्त मैसेजों और फाइलों के प्रति सावधानी बरतें.
पहले भी आ चुकें हैं ऐसे घोटाले
यह कोई नई घटना नहीं है. पिछले साल भी शादी के निमंत्रण घोटाले ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था. इस घोटाले में साइबर अपराधी व्हाट्सएप के जरिए शादी का निमंत्रण भेजते हैं, और जैसे ही यूजर फाइल पर क्लिक करता है, उनके फोन में एक मैलवेयर डाउनलोड हो जाता है. यह मैलवेयर अपराधियों को फोन की गतिविधियों पर नजर रखने और संवेदनशील जानकारी, जैसे बैंकिंग डेटा, चुराने की अनुमति देता है.