पीलीभीत में कार और टेंपो की आमने-सामने टक्कर में चार की मौत, 6 से ज्यादा घायल

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र में हरिद्वार नेशनल हाईवे पर शनिवार 23 अगस्त की अपरान्ह करीब 2.30 बजे बिसेन गांव के पास तेज रफ्तार कार की टेंपो से भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन अधिक से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस टीम ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचा।

जहानाबाद थाना क्षेत्र के हरिद्वार नेशनल हाईवे पर बिसेन गांव के पास शनिवार अपरान्ह करीब ढाई बजे फॉर्च्यूनर कार और टेंपो की भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद टेंपो रोड किनारे खाई में पलट गया। जबकि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

कार अमरिया की तरफ से आ रही थी। जबकि टेंपो अमरिया की ओर जा रहा था। हादसे में हमजा पुत्र सुल्तान 2 वर्ष निवासी नौगवा पकडिय़ा, राजदा पत्नी अल्ताफ 40, निवासी नौगवां पकडिय़ा, जानिसार पुत्र जगशाह 15 मदनापुर बंगाल, टेंपो चालक विजय पुत्र लीलाधर 30 निवासी खमडिय़ा दलेलगंज की मौके पर मौत हो गई। वहीं टेंपो में सवार परवेज फादीयां, मुस्कान, शहरीना, फैजुल समेत आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार अचानक गलत दिशा में आने की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post