बैंकों की तगड़ी सुरक्षा करने पुलिस ने की बैंक अधिकारियों के साथ बैठक
जबलपुर। सिहोरा के खितौला डकैती से जागी पुलिस ने शुक्रवार को बैंक अधिकारियों के साथ तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर वार्तालाप किया। पुलिस कन्ट्रोल रूम की बैठक में 50 बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में एएसपी आनंद कलादगी, सूर्यकांत शर्मा ने बैंक अफसरों से कहा कि सुरक्षा की जिम्मेदारी सिपर्फ पुलिस की ही नहीं है बल्कि इसमें बैंक को भी सतर्क रहना चाहिए। पुलिस ने आरबीआई का हवाला देते हुए बताया कि सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन का पालन करना बहुत जरूरी है। इन्होंने कहा कि बैकों मे आवश्यक रूप से चैनल गेट लगे हों। सायरन तथा पैनिक अलार्म भी 3.4 स्थानों पर हो सुनिश्ति करें। वैसे तो सभी बैंको मे सीसीटीव्ही लगे है लेकिन बैंक मे एैसा कोई स्थान छूटा हो जहां सीसीटीव्ही कव्हरेज नहीं कर रहा हो तो उक्त स्थान पर भी सीसीटीव्ही लगवाये ताकि बैंक के अंदर वह बाहर हर स्थान सीसीटीव्ही की निगरानी में रहे। बैंक व सम्बंधित थानों में समनवय बनाये रखने के लिये थाने व बैक का वाट्सअप ग्रुप बनाते हुये सुरक्षा सम्बंधी सूचनाओं का आदन प्रदान करे। बैंक के आसपास, चायपान के ठेले, सायकिल स्टैण्ड की आकस्मिक रूप से चैकिंग करायी जा रही हैं। बैंकों के गार्डस को अलर्ट रखें। बैंक अफसरों के सवाल-जवाब पर पुलिस ने आश्वस्थ किया कि बैंक समय में 11 से 1 और दोपहर 3 से 4 बजे के बीच पुलिस गश्त की जाएगी।
सुरक्षा सम्बधी आवश्यक दिशा निर्देश
- रिजर्व बैंक के द्वारा निर्धारित मापदंण्डो का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जावे।
- सायरन व अलार्म उपयुक्त व सुविधाजनक स्थानों पर लगाते हुये सभी बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियो को इसका प्रशिक्षण दिया जाये एवं समय-समय पर चैक भी करते रहें कि चालू हालत में हैं कि नही।
- सीसी टीवी कैमरा उपयुक्त जगह पर एवं आवश्यकतानुसार कैश काउंटर ऐरिया, मे लगवाते हुये बैक के बाहरी क्षेत्रेा मे भी लगवाये।
- एटीएम एवं बैंकों में लगाये जाने वाले सुरक्षा गार्ड अधिकृत सुरक्षा एजेन्सी के हो, साथ ही प्रशिक्षित व शस्त्रधारी हो यह सुनिश्चित करें ।
- प्राईवेट सुरक्षा गार्ड एंव रिकव्हरी एजेंट का पुलिस व्हैरिफिकेशन अवश्य करायें।