सतना। परसमनिया पठार स्थित राजा बाबा वॉटर फॉल में शाम को पिकनिक मनाने आए दो युवक की डूबने से मौत हो गई। मैहर के उचेहरा स्थित पिपरीकला से 8 युवक पिकनिक मनाने यहां पर आए थे। जो सुरक्षा के लिए लगाए गए बेरीकेट तोड़ते हुए झरने में नहाने पहुंच गए। जिसमें बालकृष्ण कुशवाहा व आयुष कुशवाहा गहरे पानी में चले गए। साथी युवकों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।
पुलिस अधिकारियों की माने तो ग्राम पिपरीकला उचेहरा मैहर में रहने वाले 8 दोस्त बीती शाम 5 बजे के लगभग मोटर साइकलों से राजाबाबा वॉटर फॉल पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे। जहां पर सुरक्षा के लिए लगे बेरीकेट तोड़कर सभी दोस्त नहाने के लिए झरने में पहुंच गए। जहां पर नहाते हुए मस्ती कर रहे दो दोस्त बालकृष्ण व आयुष कुशवाहा गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। जिन्हे देख साथियों ने शोर मचाया, बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों युवक देखते ही देखते आंखो से ओझल हो गए। घबराए हुए 6 दोस्त कुसुमलाल कुशवाहा, पुष्पराज खुशवाहा, जीवनलाल विश्वकर्मा, सतीश कुशवाहा, अजय कुशवाहा व शिवम कुशवाहा देर रात उचेहरा थाना पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से लापता युवकों के कपड़े और अन्य सामान बरामद किए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रात भर सर्च अभियान चलाया। आज शनिवार को दोपहर के वक्त दोनों युवकों को तलाश करते हुए निकाल लिया गया, उस वक्त दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से गांव में मातम छाया रहा।