सिहोरा में लूट, चाकू अड़ाकर मोटरसाइकिल लूटी


जबलपुर।
हाइवे पर लूटपाट का सिलसिला थम नहीं रहा है, जबकि पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने का दावा भी किया था। मौजूदा हालात यह है कि छोटी लूट का पता नहीं चल पाता है। बुधवार के तड़के एक वारदात सामने आई है, जिसमें सिहोरा के गंजताल मोड़ पर अज्ञात तीन युवकों ने एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल लूट ली और भाग गए हैं।

सिहोरा पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह गंजताल निवासी दिनेश कुमार काछी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह टाईल्स लगाने का काम करता है। उसका बेटा सुनील नागपुर से बस से आ रहा था, जिसे लेने के लिये सुबह 4-30 बजे गंजताल मोड़ पर अपनी मोटर सायकल से गया था। वह रोड़ किनारे मोड़ पर खड़ा था। तभी एक स्कूटी में अज्ञात युवक उसके पास आया और बोला कि चाचा, रीवा जाने का रास्ता कौन सा है। उसने कहा कि सीधा रास्ता है। उसी समय 2 लड़के मोटर सायकल में आये। एक ने चाकू दिखाते हुये बोला कि कुछ बोला तो चाकू मार दूंगा। तभी पीछे से आये दोनों लड़कों ने उसकी शर्ट की जेब में रखी छोटी डायरी निकाली ली और मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनवाई 4652 एवं मोबाइल छुड़ाकर जबलपुर तरफ भाग गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post