अतिक्रमण से घिर गई गोंडवाना कालीन बावली


अन्ना क्वार्टर में गली में तब्दील हो गया पहुंच मार्ग, निगम के राजस्व को चूना

जबलपुर। उजारपुरवा के अन्ना क्वार्टर्स से लगी प्राचीन गोंडवानाकालीन बावली अतिक्रण से घिर गई है। इस बावली तक पहुंच मार्ग गली में तब्दील हो चुका है। इस बावली तक पहुंचना आसान नहीं बचा है। नगर निगम के द्वारा लाखों रूपए खर्च करने के बाद भी व्यवस्थाएं नहीं बस सकी। उधर, यह सामने आ रहा है कि यहां प्री-वेड शूटिंग करने वालों से वसूली की जा रही है।


उजारपुरवा में बावली के प्रवेशद्वार पर ही लोगों ने कब्जा करके अपने ठिकानें बना लिए हैं। इससे तंग सड़क से सिर्फ दो पहिया वाहन ही प्रवेश कर पा रहे हैं। इस सड़क की हालत दयनीय हो गई है, जहां बजबजाती नालियां और कचरे का ढेर लगा हुआ है। मुख्य सड़क पर कब्जे होने से इस जगह पहुंचने में लोग भ्रमित हो रहे हैं।


लाखों रूपए से किया था सौंदर्यीकरण

नगर निगम ने एतिहासिक बावली को बचाने के उद्देश्य से लाखों रूपए खर्च करके बावली को उसी स्वरूप में जीवित किया था। बावली की सफाई के साथ सीढ़ियों की मरम्मत, लोहे की जालियां और रात में उन्नत प्रकाश व्यवस्था की थी। 


बिठाई जाती हैं प्रतिमाएं

क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक इस बावली में श्री गणेश, दुर्गा जी की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं। गणेशोत्सव और दुर्गाष्टमी में इस जगह पर धार्मिक आयोजन किए जाते हैं।

प्री-वेडिंग शूटिंग से वसूली

जानकारों का कहना है कि यहां प्री-वेडिंग शूटिंग करने वालों से वसूली की जा रही है। यह वसूली यहां कब्जाधारियों से की जाती है। इसमें यह भी सामने आया है कि यहां अवैध रूप से स्टैंड लगाकर वाहन चालकों से भी वसूली की जा रही है। गौरतलब है कि इस जगह पर व्यवस्थाएं देने के बदले शूटिंग पर निगम शुल्क तय कर दें तो निगम को खासा राजस्व मिल सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post