' दिल है कि मानता नहीं है ' फिल्म, की तर्ज पर पनपा प्यार, की शादी

फाइल फोटो

कटनी।
फिल्म दिल है कि मानता नहीं की तर्ज पर एक युवती का दूसरे युवक के प्रति ऐसा प्यार पनपा कि उसने उससे शादी कर ली। यह मामला कटनी की एक युवती का है, जिसने प्यार पाने की खातिर घर छोड़ दिया था। स्टेशन पहुंच गई थी, लेकिन उसका प्रेमी स्टेशन पर नहीं पहुंचा। गुस्से से तमतमाई युवती ट्रे्ेन में सवार हो गई। प्रेमी की आस टूट जाने से व्याकुल युवती सोसाइड करने ट्रे्न से कूदने ही वाली थी कि उसका हाथ एक युवक ने थाम लिया। बस इस जगह से ही उसके जीवन में ट्विस्ट आया और युवती ने मरना छोड़कर दूसरे का हाथ थाम लिया।

यह मामला 23 अगस्त का है। एमआइजी क्षेत्र में 23 अगस्त को युवती श्रद्धा तिवारी अचानक घर से कहीं चली गई। कई दिनों तक परिजन, पुलिस उसे तलाशती रही। इस बीच बेटी ने माता-पिता को फोन कर बताया कि वह मंदसौर में है।शादी कर ली है। श्रद्धा ने अपने बयान थाने पर दिए हैं। उसने बयान में कहा कि उसका अफेयर सार्थक गेहलोद से चल रहा था। सार्थक ने उसे रेलवे स्टेशन पर मिलने बुलाया था। वहां सार्थक नहीं मिला। इस बात से गुस्से में आकर वह ट्रेन में बैठकर रतलाम पहुंच गई। वहां ट्रेन से कूदने का प्रयास करने लगी। उस दौरान पीछे से किसी ने हाथ पकड़ा। पलटकर देखा तो वह पूर्व परिचित कॉलेज का इलेक्ट्रीशियन करणदीप योगी निकला। करण ने वजह पूछी तो श्रद्धा ने कहा कि आत्महत्या कर रही हूं। करण ने कहा- मैं तुम्हें मरने नहीं दूंगा। इस पर श्रद्धा बोली कि मरने नहीं दोगे तो मुझसे शादी कर लो। इस पर करण तैयार हो गया। दोनों खरगोन और फिर महेश्वर चले गए। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों करण के पालिया स्थित घर पहुंचे। वहां परिवार ने अपनाने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों मंदसौर पहुंच गए। श्रद्धा तिवारी सही सलामत सामने आ गई लेकिन परिवारजन बेहद नाराज है, लेकिन मजबूरी यह है कि बालिग होने के कारण कोई किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जा सकता।

Post a Comment

Previous Post Next Post