बताया गया कि बीती देर शाम 10वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा घर से कोचिंग जाने के लिए निकली। इस दौरान रिश्तेदार युवक शेरु खान निवासी निपनिया अपहरण कर ले गया। छात्रा समय से घर नहीं आई तो परिजन चितिंत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर तलाश की जब कोई जानकारी नहीं मिली तो देर रात थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने मामले को गंभीर से लेते हुए आरोपी शेरु खान को गिरफ्तार कर छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक एक बच्चे का पिता होने के बावजूद उसे प्रेम जाल में फंसाकर अपने साथ ले गया था। आरोपी युवक कोई और नहीं बल्कि उसका रिश्तेदार ही है। छात्रा के घर पर उसका आना जाना था। छात्रा की उससे फोन पर भी बातचीत होती थी। यहां तक कि शेरु ने छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था।