BJP नेता ने रक्षाबंधन पर की पत्नी की हत्या, लहूलुहान शव गोद में लेकर हॉस्पिटल पहुंचा था, ऐसे हुआ खुलासा

किशनगढ़. लूट और मारपीट की कहानी बनाकर पुलिस को बरगलाने वाला भाजपा नेता ही पत्नी का हत्यारा निकला। पुलिस का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने पत्नी की हत्या की। उसके बाद उसे गोद में लेकर हॉस्पिटल पहुंचा। काफी देर तक पुलिस को गुमराह करता रहा। बार-बार बयान बदलता रहा। पुलिस को शक हुआ। उसे डिटेन करके सख्ती की गई तो सारे राज उगल दिए। यह पूरा मामला किशनगढ़ (अजमेर) का है।

रक्षाबंधन पर पत्नी के साथ ससुराल गया था

एएसपी दीपक कुमार ने बताया- किशनगढ़ के उदयपुर कलां की रहने वाला रोहित सैनी (35) अपनी पत्नी संजू सैनी (32) के साथ रक्षाबंधन पर रलावता गांव (ससुराल) गया था। रविवार दोपहर करीब 2 बजे ससुराल से लौटते समय किशनगढ़ के हाथी खान से सिलोरा की ओर जाने वाले मार्ग पर संजू की हत्या कर दी। चाकू से उसका गला रेता गया था। शुरुआती कहानी में रोहित ने खुद को मारपीट में घायल बताया था। रोहित भाजपा मंडल महामंत्री है। रोहित सैनी अपनी लहूलुहान पत्नी संजू सैनी को राहगीरों की मदद से गोद में उठाकर हॉस्पिटल पहुंचा और लूट व मारपीट कर हत्या की कहानी सुनाता रहा।

बार-बार बदलते बयानों से पुलिस को हुआ शक

एएसपी दीपक कुमार ने बताया- राहगीरों की मदद से लहूलुहान पत्नी को रोहित बाइक से किशनगढ़ राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घायल रोहित सैनी से पूछताछ की। उसके बार-बार बदलते बयानों से शक गहरा गया। रविवार देर रात हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद रोहित को कस्टडी में लेकर गहन पूछताछ की गई, जिसमें वह टूट गया। पुलिस का दावा है कि हत्या में उसकी अहम भूमिका सामने आई है। पूछताछ में पुलिस को अन्य आरोपियों की संलिप्तता के भी पुख्ता सुराग मिले हैं। एडिशनल एसपी दीपक कुमार के साथ गांधीनगर एसएचओ संजय शर्मा और शहर एसएचओ भीखाराम काला कड़ी से कड़ी जोड़ रहे हैं। एएसपी दीपक कुमार ने बताया कि शाम तक मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post