सोना हफ्ते भर में 2,689 महंगा हुआ, चांदी की कीमत भी 5,086 चढ़ी, इस साल अब तक 33 प्रतिशत बढ़े

नई दिल्ली. बीते सप्ताह सोना 1,01,406 प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। चांदी ने भी 23 जुलाई को 1,15,850 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

पिछले हफ्ते सोने-चांदी में बड़ी बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार पिछले हफ्ते के कारोबार के बाद 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 2,689 रुपए बढ़कर 1,00,942 रुपए पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते के आखिरी दिन (शुक्रवार, 1 अगस्त) यह 98,253 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

वहीं, चांदी की कीमत हफ्तेभर में 5,086 रुपए बढ़कर 1,14,732 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 1 अगस्त को एक किलो चांदी की कीमत 1,09,646 रुपए थी। शुक्रवार को सोने ने 1,01,406 प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। चांदी ने भी 23 जुलाई को 1,15,850 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post