जबलपुर. एमपी के जबलपुर में रेलवे के रिटायर्ड एम्पलाइज संगठन अपने नये-नये कार्यों के लिए जाना जाता है. इसी क्रम में उसने हर माह एक बैठक आयोजित कर अपने बुजुर्ग सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित करता है. इसी क्रम में आज 30 अगस्त शनिवार को रेलवे की सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके 94 वर्षीय बीपी कश्यप जी का सम्मान किया।
इस आयोजन के संबंध में डबलूसीआरईयू के पूर्व मंडल सचिव नवीन लिटोरिया ने बताया कि रिटायर्ड रेलवे एम्पलाईज संगठन के द्वारा मासिक मीटिंग का आयोजन आज किया गया, जिसमें श्री बीपी कश्यप जी रिटायर्ड रेलवे लोको पायलट मेल का 94 वां जन्मदिन मनाया गया. साथ ही श्री अजय सिंह ठाकुर का भी जन्मदिन मनाया गया, जिसमें इस मौके पर नवीन लिटोरिया, तेजिंदर सिंह, के जी गोस्वामी, देवेंद्र सिंह, एएम दास, केके वर्मा, एके रैकवार एवं 100 से अधिक संख्या में रिटायर्ड रेलवे एम्पलाई उपस्थित रहे.