बिना हेलमेट पेट्रोल न देने पर पंप संचालक को मारी गोली, ग्राहकों, कर्मचारियों में भगदड़..!

भिंड। बिना हैलमेट पेट्रोल न देने पर आज दो युवकों ने पंप संचालक तेज नारायण लोधी को गोली मार दी। इसके बाद आरोपियों ने अवैध कट्टे व लाइसेंसी बंदूक ने दनादन फायर किए, जिससे पंप के कर्मचारियों व ग्राहकों में भगदड़ मच गई। घायल पंप संचालक तेज नारायण लोधी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया। 
      
    बताया गया है कि नेशनल हाईवे-719 पर तेज नारायण लोधी का पेट्रोल पंप है। जहां पर आज सुबह ग्राहकों की भीड़ लगी थी, इस दौरान  बाइक सवार दो युवक पेट्रोल भराने पहुंचे। जिन्हे पंप कर्मचारियों ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से इनकार कर दिया। इसी बात पर युवकों ने कर्मचारियों के साथ गाली गलौज शुरु कर दी। विवाद बढऩे के बाद दोनों युवक अपने घर पहुंचे और वहां से एक लाइसेंसी बंदूक वर अवैध हथियार लेकर आए और पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक गोलियां चलने से भगदड़ मच गई, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गोलियां चलते देख आफिस में बैठे पंप संचालक तेज नारायण लोधी उम्र 55 वर्ष बाहर निकलकर आए और युवकों को रोकने की कोशिश की तो दोनों युवकों ने उन्हे भी गोली मार दी। गोली लगते ही तेज नारायण गिर गए। इस दौरान पंप मालिक को गोली लग गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने घायल तेज नारायण को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर तलाश  शुरु कर दी है। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post