उत्तरकाशी में लगातार तीन जगह फटे बादल, हर्षिल हेलिपैड और आर्मी कैंप तबाह, 8 से 10 जवान लापता

उत्तरकाशी. उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी में मंगलवार को कुछ घंटों के अंतराल में तीन स्थानों पर बादल फटने के कारण दहशत का माहौल है। पहले धराली में खीर गंगा में बादल फटने से आए मलबे और पानी के सैलाब ने जनजीवन को तबाह कर दिया। उसके बाद तेलगाड का जलस्तर बढऩे और मलबा आने से हर्षिल हेलिपैड मलबे में दब गया। 

सेना कैंप में भी पानी घुस गया। वहीं, कैंप से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अपने साथ के लोगों के लापता होने के बावजूद, भारतीय सेना के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं। 

दोपहर करीब एक बजकर 50 मिनट पर धराली में खीरगंगा ने मचा दी। उससे करीब आधे घंटे बाद हर्षिल के समीप तेलगाड में बादल फटने के कारण मलबा और पानी बहुत तेज वेग में बहकर आ गया। इस कारण गंगोत्री हाईवे हर्षिल और धराली दोनों स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post