यूपी में दर्दनाक घटना, 3 बच्चों के शव पानी भरे प्लॉट में खून से सने मिले, परिजन बोले- तंत्र-मंत्र में हत्या की गई

 
मेरठ.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिन पहले लापता 3 बच्चों के शव सोमवार 4 अगस्त की सुबह पानी से भरे एक प्लॉट में मिली। दो बच्चों के कान और सिर से खून निकल रहा था। परिजनों का आरोप है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में मेरे बच्चों की हत्या की गई है। फिर उनके शव प्लॉट में फेंक दिए गए। तीनों बच्चे रविवार सुबह घर से खेलने के लिए निकले थे। इसके बाद वह लापता हो गए।

वहीं पुलिस का कहना है कि बच्चों की मौत प्लॉट में भरे पानी में डूबने से हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार दोपहर 3.30 बजे तीनों बच्चों की बॉडी को परिवार के सुपुर्द किया गया। गुस्साए परिजनों ने अपने घरों के बाहर बॉडी को रख दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हुआ।

परिवार आने बच्चों के कातिल को सामने लाने की मांग पर अड़ गए। 3 घंटे हंगामा चला। फिर एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार मौके पर पहुंचे। परिवार को समझाया। तीनों परिवारों को अपनी तरफ से 25-25 हजार रुपए नगद दिए। दो परिवारों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिवारों ने अपने बच्चों का अंतिम संस्कार किया। तनाव को देखते हुए जानी थाना क्षेत्र के सिवालखास कस्बे में 4 थानों का पुलिस बल तैनात रखा गया है।

खेलते समय तीनों बच्चे लापता हुए

सिवाल खास में मानवी (9) पुत्र जितेंद्र, ऋतिक (8) पुत्र हिम्मत और शिबू (8) पुत्र मोनू यह तीनों बच्चे कस्बा सिवाल खास वार्ड नंबर 8 के निवासी हैं। रविवार को छुट्टी का दिन था। बच्चे घर के सामने ग्राउंड में खेल रहे थे। तभी खेलते-खेलते अचानक सुबह करीब 11 बजे लापता हो गए। जब बच्चे देर तक घर नहीं लौटे तो उनके परिवार वाले उनकी तलाश करने लगे। बच्चों का कहीं पता नहीं चला। बच्चों के परिजनों ने जानी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।  सोमवार सुबह बच्चों की डेडबॉडी उनके घर से करी 200 मीटर दूर पानी से भरे एक प्लॉट में मिली। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post