पंडित प्रदीप मिश्रा निकाल रहे कांवड़ यात्रा, 2.50 लाख लोग शामिल हुए-
गौरतलब है कि सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भव्य कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं। ये यात्रा कुबेरेश्वर धाम पहुंच गई है। यहां हेलिकॉप्टर से कांवडिय़ों पर फूल बरसाए गए। यात्रा सीवन नदी के तट से शुरू हुई थी। कांवड़ यात्रा में शामिल होने देशभर से करीब ढाई लाख श्रद्धालु पहुंचे। देर रात से ही यहां इंदौर-भोपाल हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है। यात्रा शहर की सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक 11 किलोमीटर चली। बीती दोपहर में भीड़ में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी। पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज कहा कि शिव पुराण के अनुसार श्रावण मास में भगवान शिव और माता पार्वती पृथ्वी पर निवास करते हैं। इस मास में पूजन, उपवास व सेवा का विशेष फल मिलता है। कलयुग में यह शिव युग की वापसी का प्रतीक है।
भीड़ है, लेकिन आनंद भी आ रहा-
इस मौके पर कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु बोलीं हम 7-8 लोग कांवड़ यात्रा में आए हैं। भीड़ तो इतनी है कि पैर रखने की जगह नहीं है। यहां आने-जाने वाली गाडिय़ों में लोग खचाखच भरे हुए हैं। इन गाडिय़ों में सांस तक ले पा रहे। लेकिन यहां पहुंचकर कुबेरेश्वर धाम के दर्शन किए। इतना भव्य आयोजन देखकर आनंद आ रहा है।