इंदौर. मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के चलते सड़क सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कई शहरों में दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना एक बार फिर अनियाव्य कर दिया गया है। आदेश को प्रभावी बनाने के लिए कई जिलों में बिना हेलमेट पेट्रोल बिक्री पर प्रतिबंध तक लगा दिया गया है। अब वहीं से आदेश का मखौल उड़ाता मामला सामने आया है। हालांकि, इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन भी ले लिया है।
इंदौर के नेमावर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर लापरवाही की हदें पार करता वीडियो वायरल हुआ है। यहां दूध सप्लाई करने वाला एक शख्स हेलमेट की बजाए दूध के ढबरे का ढक्कन सिर पर रखकर पंप से पेट्रोल भरवाता नजर आया। खास बात ये रही कि, पंप पर कार्यरत महिला कर्मचारी ने बिना ऑब्जेक्शन के दूध बेचने वाले शख्स को ढक्कन के आधार पर ही उसकी बाइक में पेट्रोल भर दिया।
घटनाक्रम का वीडियो सामने आया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। वीडियो जिला प्रशासन तक भी पहुंच गया, जिसके बाद घटनाक्रम की पुष्टि की गई। जांच में वीडियो सही पाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से पेट्रोल पंप के खिलाफ कड़ी कारर्वाई करते हुए उसे सील कर दिया गया है।
नेमावर रोड स्थित पंप पर एक्शन
वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि, संभवत: दूध का कारोबार करने वाला शख्स बाइक के टैंक में पेट्रोल भरवाने पहुंचा था, लेकिन उसके पास हेलमेट नहीं था। इस पर वैकल्पिक जुगाड़ करते हुए बाइक सवार युवक ने पीछे बाइक पर कसे दूध ढबरे का ढक्कन निकालकर अपने सिर पर रख लिया। खास बात ये है कि, वाहनों में पेट्रोल फिलिंग के काम में कार्यरत महिला पंपकर्मी ने उसके इस कृत्य पर न सिर्फ कोई आपत्ति जताई, बल्कि उसकी बाइक में पेट्रोल तक भर दिया। सोशल मीडिया पर इस गंभीर लापरवाही से जुड़ा वायरल वीडियो नेमावर रोड के उद्योग नगर में स्थित भारत पेट्रोलियम से अधिकृत पेट्रोल का नाम पंप कुमुदिनी इंटरप्राइजेज है।
जांच में हो गया साबित
कलेक्टर के आदेश पर सहायक आपूर्ति अधिकारी एसएस व्यास और जूनी इंदौर तहसीलदार शिवशंकर जारोलिया ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर जांच की। पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में स्पष्ट हो गया कि, वायरल वीडियो सही है। घटनाक्रम 2 अगस्त का प्रमाणित हुआ। पंप के सीसीटीवी में भी महिला कर्मचारी हेलमेट के बजाए ढबरे के ढक्कन के जरिए ही टू-व्हीलर में पेट्रोल भरती दिखाई दीं। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पंप को सील कर दिया है.