हाईवे पर ट्रकों से डीजल चोरी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 1348 लीटर तेल जब्त

 
कटनी.
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार 9 अगस्त की देर रात हाईवे पर डीजल चोरी करते तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ये आरोपी एक ट्रक से डीजल चुरा रहे थे, आरोपी पुलिस को देखते ही वर्ना कार से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें एक ढाबे के पास पकड़ लिया।

पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग टीम गश्त पर थी, तभी पीरबाबा बायपास के पास एक ट्रक, जेसीबी और वर्ना कार को संदिग्ध हालत में देखा गया। पास जाकर देखा तो कार में बैठे लोग ट्रक का डीजल चुरा रहे थे। पुलिस को देखते ही आरोपी वर्ना कार (क्रमांक सीजी 20 1348) से जबलपुर की ओर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत पीछा किया और कुछ दूरी पर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रघुवीर कोल (24), प्रवेश राज कोल (21) और संजीत उर्फ शनि कोल (24) के रूप में हुई है। तीनों उमरिया जिले के चांदपुर गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे डीजल चोरी के लिए कार में डिब्बे और पाइप लेकर कटनी आए थे। उन्होंने लोहे की रॉड से ट्रक के डीजल टैंक का ताला तोड़ा और पाइप से डीजल निकालना शुरू ही किया था कि पुलिस पहुंच गई।

आरोपियों के पास से1348 लीटर डीजल बरामद

थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 1348 लीटर डीजल, वर्ना कार, डीजल से भरे डिब्बे, पाइप और लोहे की रॉड जब्त की गई है। आरोपियों ने कबूल किया है कि कुछ दिन पहले उन्होंने मझगवां कोयला प्लांट और लमतरा में भी इसी तरीके से डीजल चोरी की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post