एमपी : एसएएफ जवानों का क्वार्टर बारिश में ढहा, हादसे के समय ड्यूटी पर थे जवान, बाल-बाल बचे, सामान मलबे में दबा

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले के मझगवां थाना परिसर में स्थित एसएएफ की 14वीं बटालियन का 20 वर्ष पुराना आवासीय भवन बीती रात (शनिवार 9 अगस्त) बारिश के कारण भरभराकर गिर गया। हादसे के समय सभी जवान ड्यूटी पर थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आधी रात के आसपास हुई इस घटना में लगातार बारिश से कमजोर हुई दीवारें और छत धराशायी हो गईं। भवन के मलबे में जवानों का सारा सामान, खान-पान की सामग्री, बर्तन, बिस्तर और फर्नीचर दब गया।

प्रशासन के अनुसार, यह भवन एसएएफ जवानों का अस्थायी निवास था। पिछले कुछ समय से दीवारों में पानी का रिसाव हो रहा था, लेकिन कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित जवानों के लिए अस्थायी व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

20 साल पुराना था भवन

पुलिस के अनुसार यह भवन लगभग 20 साल पुराना था। यह एसएएफ 14वीं बटालियन के जवानों का अस्थायी निवास था। जवान मझगवां थाना परिसर में ड्यूटी के दौरान यहीं ठहरते थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुराने और जर्जर भवनों की समय-समय पर मरम्मत कराई जानी चाहिए। इससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post