वाराणसी. भगवान भोलेनाथ की नगरी वाराणसी स्थित आत्मविश्वेश्वर मंदिर के गर्भगृह में अचानक आग लग गई है. इस आग में पुजारी समेत 7 लोगों झुलस गए है. बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब मंदिर में हरियाली श्रृंगार और आरती चल रही थी.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरती के दीपक से सजावट में लगी रुई के संपर्क में आने से आग फैल गई. आग लगने से मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.