रेलवे में कंट्रोलर के 368 खाली पद भरे जाएंगे, पमरे में मात्र 7 पाोस्ट

जबलपुर. रेलवे ने देशभर के 368 कंट्रोलर के खाली पद भरने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने केंद्रीकृत अधिसूचना जारी करने को मंजूरी दे दी है। इसमें सबसे कम पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर जोन में मात्र 7 पद हैं। 

बोर्ड ने आदेश में कहा है कि क्षेत्रीय रेलवे को आरआरबी/बैंगलोर के परामर्श से ओआईआरएमएस के माध्यम से अंतिम मांगपत्र प्रस्तुत करने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड को कार्रवाई करनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि रेलवे में कंट्रोलर का पत्र काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, जो लगातार ट्रेनों के संचालन, संरक्षा पर नजर रखता है और उसी के अनुरूप निर्बाध रेलवे चलायमान रहती है. इतने महत्वपूर्ण पदों पर पिछले काफी समय से डायरेक्ट भर्तियां बंद थी, जिससे इस कैडर में लगातार रिक्तियां होने से कार्य का बोझ स्टाफ पर रहता था.

Post a Comment

Previous Post Next Post