एमपी के 20 जिलों में आज अति भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया एलर्ट

भोपाल. मध्यप्रदेश में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय होने की वजह से कई जिलों में भारी बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक मानसून दतिया, सीधी से होते हए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। दक्षिण हिस्से में साइक्लोनिक सकुर्लेशन की एक्टिविटी असर दिखा रही है। वहीं एक अन्य ट्रफ लाइन बीचोंबीच से गुजर रही है। इन वजहों से एमपी में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। 

मौसम विभाग ने अगले चार दिन प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 22 अगस्त को 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। वहीं श्योपुर, नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

गुरुवार को भी हुई थी जमकर बारिश

प्रदेश में 3 स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय होने की वजह से कई जिलों में तेज बारिश का दौर चल रहा है। गुरुवार को 20 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई। शिवपुरी में सबसे ज्यादा 1 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई जबकि गुना और रतलाम में 1 इंच, सागर में पौन इंच, मंडला,भोपाल और रायसेन में आधा इंच पानी गिरा। इसके अलावा बैतूल, दतिया, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, शाजापुर,उमरिया, छिंदवाड़ा, दमोह, रीवा, सतना, उमरिया, मलाजखंड में भी तेज बारिश दर्ज की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post