जमशेदपुर. झारखंड के सेरीकेला-खरसावां जिले में चांडिल के पास शनिवार 9 अगस्त की तड़के एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। बताया गया कि मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल-टाटानगर खंड के बीच रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (आद्रा मंडल) विकास कुमार ने बताया कि दुर्घटना के कारण चांडिल से अप और डाउन दोनों ट्रैक पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। मरम्मत का काम चल रहा है।
यातायात ठप कई ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट की गई
अधिकारी ने बताया कि कई एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों का या तो मार्ग बदल दिया गया है। कई को बीच में ही रोक दिया गया या रद्द कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि 20894 पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस, 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस, 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।