जबलपुर। कुख्यात बदमाश रज्जाक पहलवान गैंग के खास गुर्गे शेखू उर्फ अब्दुल सईद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेखू गैंग का सबसे सक्रिय सदस्य है। जिसपर 40 हजार रुपए का ईनाम था। पुलिस की टीमें शेखू की तलाश में लम्बे समय से दबिश दे रही है। अब तक रज्जाक पहलवान गैंग के करीब 9 सदस्यों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधिकारियों की माने तो शेखू उर्फ अब्दुल सईद पिता अब्दुल हसीब उम्र 44 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ओमती जो अब्दुल रज्जाक की गैंग का सक्रीय सदस्य है। इसके विरूद्ध बलवा कर हत्या करना, हत्या प्रयास करना, गाली गलौच कर मारपीट करना, जातिगत अपमानित करना, जान से मारने की धमकी देना, डरा धमकाकर अस्त्र-शस्त्र के बल पर संपत्ति पर कब्जा करना एवं कराना जैसे कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध है। जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश कर रही थी। यहां तक शेखू को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को प्रथक-प्रथक प्रकरणों में कुल 40 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्द्योषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा की गयी थी। पुलिस को खबर मिली कि शेखू ओमती क्षेत्र में है, जिसपर पुलिस की टीम ने दबिश देते हुये शेखू उर्फ अब्दुल सईद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अपराध क्रण् 343/22 के प्रकरण से संबंधित दस्तावेज व घटना में प्रयुक्त बुलेट बाईक जप्त की गई है । आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर 01 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। पुलिस द्वारा रज्जाक पहलवान गैंग के करीब 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसमें बेटा, भाई, भतीजा सहित अन्य बदमाश शामिल है।