बताया गया हे कि डॉ विजय पैगवार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने आज स्कूल में उपस्थित सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उस समय स्कूल में 61 छात्र और 44 छात्राएं उपस्थित थीं। जांच में 10 छात्रों और 2 छात्राओं में सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण मिले। सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। किसी भी छात्र में फूड पॉइजनिंग के लक्षण नहीं पाए गए। एक छात्रा को तेज बुखार और बेहोशी के कारण जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बीएमओ डॉ पैगवार का कहना है कि 16 छात्रों में सामान्य सर्दी-खांसी के लक्षण हैं। एक छात्रा की हालत गंभीर होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। शुरुआती जांच में वायरल इन्फेक्शन की आशंका जताई गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।