जबलपुर/कटनी। जरवाही गांव की रहने वाली एक गर्भवती महिला के सिर पर उसके पति ने शनिवार के तड़के भारी-भरकम पत्थर पटक दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस वारदात के पीछे घरेलु विवाद बताया है।
माधवनगर पुलिस के मुताबिक निवास चौकी के ग्राम जरवाही में शिवानी बर्मन उर्फ़ प्रिया की उसके पति रवि बर्मन कर दी है। वारदात के समय शिवनी घर पर सो रही थी। उसके सिर पर पत्थर पटक दिया गया था।
पुलिस का कहना था कि मृतिका शिवानी उर्फ़ प्रिया मूलतः ग्राम बिलहरी की रहने वाली थी। उसका विवाह जरवाही निवासी रवि बर्मन से हुआ था। दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद हुआ करता था। प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर पत्थर बरामद कर लिया गया है। वारदात के बाद आरोपी ने भागने का प्रयास नहीं किया है, जिससे जाहिर है कि पति ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया है।
- गर्भवती महिला की हत्या सामने आई है। इस मामले में पति को अभिरक्षा में लेते हुए उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
अभिषेक चौबे, थाना प्रभारी, माधव नगर