मुंबई-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस को नैनपुर तक बढ़ाने की तैयारी, सांसद फग्गन सिंह की मांग पर रेलमंत्री कर रहे विचार

नई दिल्ली/सिवनी/मंडला। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से नागपुर तक चलने वाली सेवाग्राम एक्सप्रेस को छिंदवाड़ा, सिवनी होकर नैनपुर तक चलाने पर रेल मंत्रालय गंभीरता से विचार कर रहा है। इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री व मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस ट्रेन का नैनपुर तक विस्तार किये जाने की मांग की थी, जिस पर रेलमंत्री ने शीघ्र ही इस पर सकारात्मक निर्णय लेने का भरोसा दिया है.

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के लोगों के लिए लंबे समय से चल रही एक बड़ी मांग अब पूरी होने की दिशा में बढ़ गई है। रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सिवनी को मुंबई से सीधी कनेक्टिविटी देने के लिए मुंबई-नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12139/12140) के विस्तार पर गंभीरता से विचार शुरू कर दिया है।

सांसद कुलस्ते के पत्र के जवाब में रेलमंत्री ने दिये ये निर्देश

30 जुलाई 2025 को सांसद डॉ. फग्गन सिंह कुलसते द्वारा भेजे गए पत्र के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया है कि सेवाग्राम एक्सप्रेस को वर्तमान में मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से नागपुर तक चलाया जाता है। प्रस्ताव है कि इसे सिवनी होते हुए नैनपुर तक बढ़ाया जाए। रेल मंत्री ने संबंधित निदेशालय को विस्तृत जांच और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसका मतलब है कि रेलवे विभाग अब इस प्रस्ताव की तकनीकी, आर्थिक और परिचालन संबंधी सभी संभावनाओं का आकलन करेगा।

नागपुर में 16 घंटा खड़ा रहता है ट्रेन का रैक

दरअसल सेवाग्राम एक्सप्रेस डेली दोपहर 2.55 बजे मुंबई से छूटकर अगले दिन तड़़के 5.45 बजे नागपुर पहुंचती है. इसके बाद दिन भर लगभग 16 घंटे रैक यहां पर खड़ा रहता है और रात 9.15 बजे यहां से छूटकर अगले दिन दोपहर 12.05 बजे मुंबई पहुंचता है. नागपुर में इस गाड़ी का रैक काफी समय तक खड़ा रहता है, जिसे देखते हुए ही इसे छिंदवाड़ा, सिवनी होकर नैनपुर तक चलाने की मांग काफी अर्से से की जाती रही है। जानकारों का मानना है कि नागपुर से यह ट्रेन चलेगी तो लगभग 11 बजे यह नैनपुर पहुंच जायेगी और दोपहर 3 घंटे बाद इसे रवाना करके नागपुर अपने पूर्व निर्धारित टाइमिंग पर पहुंचाया जा सकता है.

लंबे समय से उठ रही थी मांग

क्षेत्रीय नागरिक कई वर्षों से नैनपुर-सिवनी रेलखंड को लंबी दूरी की ट्रेनों से जोडऩे की मांग कर रहे थे। वर्तमान में इस खंड पर केवल कुछ ही यात्री और मालगाडिय़ां चलती हैं। सेवाग्राम एक्सप्रेस के विस्तार से न केवल जिले के यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि इस मार्ग की रणनीतिक महत्वता भी बढ़ जाएगी। रेलवे की रिपोर्ट आने के बाद यह तय होगा कि यह ट्रेन विस्तार कब से शुरू हो सकेगा। जानकारों का कहना है कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला तो आने वाले महीनों में इस आदिवासी अंचल को एक बड़ी सुविधा मिल सकती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post