जबलपुर : गरीब रथ, मेल, महानगरी सहित आधा दर्जन गाडिय़ां 10 से 15 घंटा लेट, मुंबई की बारिश का असर

 
जबलपुर.
मुंबई में हो रही भारी बारिश का असर रेल संचालन पर जबर्दस्त रूप से पड़ा है। मुंबई से चलकर जबलपुर होकर यूपी-बिहार जाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा गाडिय़ां 10 से 15 घंटा विलंब चल रही हैं. जिसमें जबलपुर गरीब रथ 15 घंटा 30 मिनट विलंब से देर शाम आयेगी.

उल्लेखनीय है कि मुंबई में भारी बारिश का असर रेल यातायात पर पड़ा है. जिसका असर जबलपुर की ओर आने वाली गाडिय़ों पर भी पड़़ा है। मंगलवार 19 अगस्त को चलने वाली कई गाडिय़ां अपने निर्धारित समय की बजाय घंटों विलंब से रवाना की गई, जिससे यात्री परेशान होते रहे.

जबलपुर गरीब रथ सुबह की बजाय रात को आयेगी

मुंबई सीएसएमटी से चलकर जबलपुर आने वाली गाड़़ी संख्या 12188 गरीब रथ एक्सप्रेस 15 घंटा 30 मिनट विलंब से चल रही है, यह गाड़ी सुबह 5.30 बजे की बजाय रात 8 बजे के बाद आने की संभावना जताई जा रही थी.

मेल, महानगरी, पाटलीपुत्र के भी हैं हाल-बेहाल

गाड़ी संख्या 12322 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा मेल 13 घंटा 30 मिनट विलंब, गाड़़ी संख्या 22177 महानगरी एक्सप्रेस 15 घंटा, 12141 मुंबई-पाटलीपुत्र सुपरफास्ट 9 घंटा, 11061 पवन एक्सप्रेस 4 घंटा लेट चल रही थी. लेटलतीफी के चलते इन गाडिय़ों में यात्रा करने वाले यात्री परेशान होते रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post