जबलपुर। अभी तक आपने पुलिस परेड, एनसीसी परेड तो सुनी होगी लेकिन जबलपुर पुलिस की ऐसी परेड नहीं सुनी होगी, जिसमें गुंडा परेड का नाम सामने आया है। यह परेड बुधवार को पुलिस ग्राउंड पर की गई है। इसमें 16 थानों के कुख्यात बदमाशों को परेड के लिए बुलवाया गया था। पुलिस ने इन निगरानी शुदा बदमाशों का विवरण लिया और उन्हें अपराधों से दूर रहने की शपथ दिलवाई है।
पुलिस ग्राउंड पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार सुबह अपराध और आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस ने करीब 16 थानों के निगरानी गुंडा, बदमाशों की क्लास ली है। पुलिस के मुताबिक निगरानी परेड में न पहुंचने वाले गुंडा-बदमाशों को पुलिस आज ही उनके निवास पर जाकर पूछताछ करेगी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जिले में चिन्हित दो सैकड़ा से अधिक गुंडा-बदमाश हैं।
पुलिस द्वारा अपराधों में नियंत्रण हेतु सभी थाना-चौकी क्षेत्र अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर, निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की निरंतर निगरानी की जा रही है। कुछ दिन पूर्व ही निगरानी गुंडा बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर को थाना बुलवाकर परेड की गई थी। निगरानी परेड में बॉडी ऑफेंस एवं प्रॉपर्टी ऑफेंस वाले आदतन अपराधियों की परेड आवश्यक रूप से कराई गई है।
परेड में शमिल गुंडा एवं निगरानी बदमाशों, हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने शांतिपूर्ण एवं अपराधों से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है।