' वोट चोरी करके मंत्री बनें ', नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार


जबलपुर।
कांग्रेस के विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार के नगर प्रवास पर शिक्षा मंत्री के बयानों पर पलटवार करते हुए दो टूक कहा है कि वोट चोरी करके मंत्री बनें हैं।  मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप सुर्खियों में है। सिंघार ने दावा किया है कि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और पंजे का झंडा लहराएगा।

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर वोट चोरी का आरोप लगाया था। इस पर सिंघार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे स्वयं वोट चोरी करके मंत्री बने हैं। मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर वोट चोरी नहीं होती तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती। फर्जी जनादेश वाली भाजपा की सरकार नहीं। 

उनका आरोप था कि वोट चोरी चुनाव आयोग कर रहा है। वोट चोरी भाजपा करवा रही है। चुनाव आयोग कहता है कि हम पारदर्शिता रख रहे हैं। हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार है, लेकिन वोट तब दिया जाता है जब मतदाता सूची में नाम हो। मतदाता जब पोलिंग बूथ पर जाता है तो उसका नाम नहीं होता है।

सिंघार ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपने पोलिंग सेंटर में वोट बढ़ाती है, जबकि कांग्रेस के पोलिंग सेंटर में वोट कम करती है। उमंग सिंघार ने कहा कि हम यह सब प्रमाण के साथ कह रहे हैं। चुनाव आयोग ही जब पारदर्शिता नहीं रखना चाहता, तो सबसे पहले वही जवाब दे कि वह क्या चाहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post