जबलपुर. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआईआर) के आव्हान पर ओपीएस समेत 17 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रयापी हड़ताल के समर्थन में वेस्ट स सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष संघ अध्यक्ष सीएम उपाध्याय व महामंत्री अशोक शर्मा के मार्ग दर्शन में पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, कोटा भोपाल के डीआरएम कार्यालयों के समक्ष द्वारसभा व धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया.
जबलपुर में हुये प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल ने सरकार को चेताते कहा कि यदि रेल कर्मचारियों समेत केन्द्रीय कर्मचारियोंकी ज्वंलत मांगों व उनके मूलभूत अधिकारो का े देने, ओपीएस लागू करने की मांग, एनएफआईआर द्वारा सुझाये गये वेतनमान को लागू करने आदि मांगे पूरी नहीं हुई, तो रेलवे में भी बड़ा आंदोलन होगा।
उन्होंने कहा कि श्रम कानूनों के साथ खिलवाड़ बार्दास्त नहीं किया जायेगा, सभा में श्री आर. ए. सिंह, ए.के. पाठक, एस.के.सिंह, संतोष त्रिवेणी आदि वक्ताओं ने रेलवे में आउट सोर्स, निजीकरण, निगमीकरण रोकने, नये पदों के सृजन पर लगी रोक हटाने आदि मांगो को पूरा नहींं करने की दशा में रेल के पहिये थम सकते हैं। सभा में संघ सदस्य एवं कार्यकर्ता हर्ष वर्मा, रोशन सिंह यादव, संजय चौधरी, कुलदीप परसाई, एस.आर.बाउरी, डी.बी सरकार भूपत सिंह, मंतोष, अनिल कौरव, दीपक केसरी, तरुण वत्ता, बॉबी धौलपुरी शरद यादव, धीरज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।