तीन कर्मचारियों ने ' महेश ' को लगाई एक करोड़ की चपत


शुभ मोटर्स : फर्जी साफ्टवेयर से परिचितों के खातों में ट्रांसफर की राशि

जबलपुर। शुभ मोटर्स के मालिक उद्योगपति महेश केमतानी के साथ उनके संस्थान में काम करने वाली दो महिलाओं और एक पुरुष ने धोखाधड़ी कर 97 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की। इस मामले में मदन महल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। 

मदन महल पुलिस ने बताया कि दो मई को शुभ मोटर्स के मालिक महेश केमतानी ने एक लिखित आवेदन दिया और बताया कि उनकी कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों संदीप कुमार मिश्रा, नसीम खान उर्फ मुस्कान, नेहा विश्वकर्मा एकाउण्ट एवं पैसों के ट्रांसफर का काम देखते थे। उन्होंने विश्वास में लेकर विश्वासघात करते हुये आरटीजीएस फार्म में काट-छाट करके अपने परिचितो के खातों में पैसे ट्रांसफर कर लिये जाते थे एवं बाद में उन्ही परिचितों से स्वयं के खाते एवं अन्य रिश्तेदारों के खातो में ले लिये जाते थे।

5 साल से कर रहे थे गड़बड़झाला

तीनों कर्मचारियों ने 3 अप्रेल 2021 से 13 अप्रेल 2025 के बीच अलग-अलग खातों में कम्पनी के पैसे ट्रांसफर कर अपने एवं परिचितों के खातों में 97,87,150 रुपये डालकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने बताया कि मुस्कान खान उर्फ नसीम बानो, गढ़ा, संदीप कुमार मिश्रा, धनवंतरी नगर गढ़ा और नेहा विश्वकर्मा ग्वारीघाट की तलाश की जा रही है।

फर्जी साफ्टवेयर का इस्तेमाल

इस धोखाधडी को छिपाने के लिए टेली ऑटो वेन साफ्टवेयर एकाउंटिंग का उपयोग कर किसी अन्य कर्मचारी की आइडी बनाई गई। जिसका प्रयोग कर फर्जी लेखाकन प्रविष्टियां की जाती थीं, जबकि जिनके नाम पर एंट्री की जाती थी, उन्हें उस लेन.देन की कोई जानकारी नहीं होती थी। तीनो कर्मचारी संदीप कुमार मिश्रा, नसीम खान उर्फ मुस्कान एवं नेहा विश्वकर्मा के द्वारा सुनियोजित एवं आपसी मिलीभगत से कंपनी के एकाऊन्ट से 97,87,150 की धोखाधड़ी की।

- धोखाधड़ी के प्रकरण में आरोपियों की छानबीन की जा रही है। सायबर सेल की भी मदद ली जा रही है।

संपत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक

Post a Comment

Previous Post Next Post