रेलवे बाेर्ड से WCREU काे बड़़ी राहत, जाेनल व मंडल मुख्यालयाें में कार्यालय, आवास की सुविधा बहाल

नई दिल्ली/जबलपुर। मान्यता चुनाव में पराजित हाेने वाले संगठनाें काे रेलवे बाेर्ड के ताजा आदेश से बड़ी राहत मिली है. मान्यता प्राप्त फेडरेशन से सम्बद्ध जाेनल व मंडल में ट्रेड यूनियनों के साथ-साथ क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों (सीएलडब्ल्यू और आरसीएफ) की अन्य मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनों को क्षेत्रीय और मंडल स्तर पर कार्यालय आवास सहित कुछ सुविधाएँ प्रदान की गई हैं। इस आदेश के बाद पश्चिम मध्य रेलवे में वेस्ट सेंट्रल एम्पलाइज यूनियन काे बड़ी राहत मिली है. डबलूसीआरईयू काे अब पमरे मुख्यालय के साथ-साथ तीनाें मंडलाें में कार्यालय, आवास सहित कुछ अन्य सुविधाएं व राहत प्रदान की गई है.

रेलवे बाेर्ड द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि  दो मान्यता प्राप्त महासंघों अर्थात् एआईआरएफ और एनएफआईआर ने यह अभ्यावेदन किया है कि उन्हें महासंघ/संघ से संबंधित कार्य करने के लिए सभी क्षेत्रों और प्रभागों में कार्यालय की सुविधा प्रदान की जा सकती है।

रेलवे बाेर्ड ने विचार कर लिया ये निर्णय

बोर्ड कार्यालय में इस मामले पर विचार किया गया है और यह निर्णय लिया गया है कि मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनों और मान्यता प्राप्त फेडरेशनों के सहयोगियों अर्थात एआईआरएफ और एनएफआईआर को सभी जोनों/डिवीजनों में उपयुक्त कार्यालय आवास उपलब्ध कराया जाए, जहां उन्हें पहले से उपलब्ध नहीं कराया गया है, ताकि वे लागू किराया/प्रभार के आधार पर कर्मचारी मामलों तक सीमित यूनियनों/फेडरेशन के कार्य को करने में सक्षम हो सकें। इस नीति की समीक्षा रेलवे बाेर्ड एक वर्ष बाद करेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post