रायपुर। दुर्ग से रायपुर और बिलासपुर हर रोज सफर करने वाले यात्रियों को 19 और 20 जुलाई को परेशान होना पड़ेगा। इंडियन रेलवे ने छत्तीसगढ़ में कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया है। रायपुर रेल मंडल के सरोना और उरकुरा के बीच बाइपास डबल लाइन सेक्शन में ऑटोमेटिक सिगनलिंग का काम किया जा रहा है। इस ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य की वजह से 19 और 20 जुलाई को पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। नॉन इंटरलॉकिंग का काम शनिवार 19 जुलाई को शाम 4 बजे से 20 जुलाई की सुबह 7.00 बजे तक किया जाएगा।
19 जुलाई को रद्द रहने वाली ट्रेन
- 19 जुलाई शनिवार को रायपुर से दुर्ग जाने वाली गाड़ी संख्या 68707-68708 रायपुर दुर्ग रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 68717-68718 रायपुर दुर्ग रायपुर पैसेंजर भी रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर रायपुर पैसेंजर भी रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 68725 रायपुर दुर्ग पैसेंजर भी रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर रायपुर पैसेंजर भी रद्द रहेगी।
20 जुलाई को रद्द रहने वाली ट्रेन
20 जुलाई रविवार को गाड़ी संख्या 68701-68702 रायपुर दुर्ग रायपुर पैसेंजर रद्द की गई है।
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेन
- गाड़ी संख्या 68861-68862 गोंदिया झारसुगुड़ा गोंदिया पैसेंजर 19 जुलाई को बिलासपुर में ही समाप्त कर दी जाएगी और बिलासपुर से ही शुरू की जाएगी। यह गाड़ी बिलासपुर झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी।
रीशेड्यूलिंग होने वाली ट्रेन
- गाड़ी संख्या 68730 डोंगरगढ़ रायपुर पैसेंजर को 20 जुलाई को 01 घंटा 30 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा।