प्रयागराज. रेलवे के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के तहत 30 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का एक फर्जी नोटिफिकेशन सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस नोटिफिकेशन में रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से 30,307 रिक्त पदों पर भर्ती दिखाई गई है। वायरल नोटिफिकेशन को लेकर आरआरबी प्रयागराज की ओर से कहा गया है कि यह पूरी तरह भ्रामक है। कोई भी अभ्यर्थी इस तरह की फर्जी नोटिफिकेशन के झांसे में न आए।
सोशल मीडिया में जो नोटिफिकेशन वायरल हुआ है उसमें भर्ती क्रमांक सीईएन नंबर 03/2025- 04/2025 बताया गया है। नोटिस में चीफ कामर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर की 6235, स्टेशन मास्टर के 5623, गुड्स ट्रेन मैनेजर के 3562, जूनियर एकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के 7520 एवं सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 7367 रिक्त पदों की भर्ती दिखाई गई है।
खास बात यह है कि इस भर्ती को लेकर आरआरबी की अधिकारिक वेबसाइट में कोई भी जानकारी नहीं है। इसमें 18 से 36 वर्ष की आयु वाले स्नातक पास अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे हैं। फिलहाल आरआरबी प्रयागराज ने इस वायरल सूचना को लेकर कहा है कि अब तक ऐसी किसी भर्ती की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और ना ही वेबसाइट पर कोई सूचना डाली गई है। यह सिर्फ अफवाह है। साइबर ठगी के लिए ही इसका लोग इस्तेमाल करते हैं। अभ्यर्थी ऐसे किसी भी लिंक या वेबसाइट पर दस्तावेज अपलोड न करें।