सीएमएचओ प्रकरण में सरकारी गवाह को धमकाया!, सपा का आरोप, देखें वीडियो



जबलपुर।
सीएचएमओ डॉ. संजय मिश्रा मामले में सरकार गवाह को धमकाया गया है। मामले की लीपापोती करने की कोशिश की गई है। यह आरोप समाजवार्दी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेन्द्र यादव और जिला अध्यक्ष कमलेश पटेल ने एक पत्रवार्ता में लगाए हैं। सपा का आरोप  है कि डॉ. मिश्रा की अनियमिताओं के खिलाफ सपा के जिला महामंत्री नरेन्द्र राकेशिया ने शिकायत कर डॉक्टर के कारनामों का खुलासा किया था, जिस पर आरोप पत्र जारी किया गया था। श्री पटेल ने बताया कि डॉक्टर ने मामले को वापस लेने के लिए परिचित-मित्रों के माध्यम से शिकायत वापस लेने के दबाव बनाया। इन्होंने डॉ. आदर्श विश्नोई से सांठगांठ करके कई अस्पताल में कतिपथ तरीकों से फर्जी फायर एनओसी दिलवा दी। डॉ. मिश्रा प्रभारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जबलपुर द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और नर्सिंग होम ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर विभागीय जांच हेतु नियुक्त सरकारी गवाह को धमकाने, जांच और न्यायिक प्रक्रिया में अवरोध पैदा करने की कोशिश की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post