शेयर मार्केट बेहाल : तीन दिनों में निवेशकों का बेड़ागर्क, डूबे 13 लाख करोड़

नई दिल्ली. शेयर बाजार ने सोमवार 28 जुलाई को गिरावट की हैट्रिक लगाते हुए निवेशकों को एक बार फिर से निराश कर दिया. लगातार तीन दिनों में गिरावट की वजह से शेयर बाजार निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ रुपए डूब गए. बीते 3 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 1800 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी में भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. आज लगातार तीसरे गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स में 500 से ज्यादा और निफ्टी में 150 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली है.

जानकारों की मानें तो ट्रंप के साथ भारत की टैरिफ डील अभी तक नहीं हो सकी है. ऐसा लग रहा है कि एक अगस्त तक भी टैरिफ डील होना मुमकिन नहीं है. जिसकी वजह से भारत पर टैरिफ का दबाव शेयर बाजार पर भी साफ देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर आईटी की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस ने 12 हजार लेऑफ का ऐलान कर दिया है. जिसकी वजह से आईटी सेक्टर में खराब सेंटीमेंट के संकेत मिले हैं.

विदेशी निवेशकों की ओर शेयर बाजार से निकासी लगातार देखने को मिल रही है. जुलाई के महीने में अभी तक शेयर बाजार से 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा निकाले जा चुके हैं. जिसकी वजह से शेयर बाजार को वो बूस्ट नहीं मिल सका है. जिसकी वो तलाश कर रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में में किस तरह के आंकड़े देखने को मिले हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post