Railway- ट्रेन पर पथराव करने वालों को पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक, ताउम्र रखेंगे याद

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक बारात में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब कुछ युवकों ने रायबरेली जा रही इंटरसिटी ट्रेन पर जमकर पथराव किया. इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई, कई खिड़कियों के शीशे टूट गए और कुछ यात्री घायल हो गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया और सख्ती का संदेश दिया.

यह शर्मनाक घटना बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार हाल्ट और सरसरा हाल्ट के बीच हुई. पुलिस के अनुसार, एक बारात में हुए विवाद के बाद कुछ युवकों ने गुस्से में आकर इंटरसिटी ट्रेन को निशाना बनाया. अचानक हुई पत्थरबाजी से ट्रेन में अफरातफरी मच गई. यात्रियों ने बताया कि पत्थरों की बौछार से कई खिड़कियां टूट गईं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पथराव का वीडियो

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें युवक ट्रेन पर पत्थर फेंकते नजर आए. वीडियो के आधार पर एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने विशेष पुलिस टीमों का गठन किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

आरोपियों को पुलिस ने सिखाया तगड़ा सबक

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को ऐसा सबक सिखाया कि वे जीवनभर इस सबक को याद रखेंगे. पुलिस की गिरफ्त में आरोपियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी आरोपी लंगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे साफ पता चल रहा है कि पुलिस ने इन आरोपियों की जमकर सुताई की है.

Post a Comment

Previous Post Next Post