मकान बेचने के नाम पर दम्पति ने हड़पे 7 लाख, एफआईआर


जबलपुर।
मौलाना अब्दूल कलाम वार्ड में एक दम्पति ने मकान बेचने में एक महिला के ऐसी जालसाजी की है, जिसमें महिला के 7 लाख रूपए हड़प लिए गए हैं और अब रजिस्ट्र्ी कराने की बात की जाती है तो वे मुकर रहे हैं। महिला ने थक-हारकर मामले की शिकायत थाने में की है। हनुमानताल पुलिस ने बताया कि मोतीनाला बरिया तले निवासी हुस्ना बानो ने लिखित शिकायत की थी कि उसने तनवीरउद्दीन अंसारी और शगुप्ता अंसारी, उर्दू लाला स्कूल के पास से 18 अक्टूबर 22 को नगर निगम मकान नं. 275/298 का 560 वर्गफुट मकान को विक्रय करने का अनुबंध 13 लाख 50 हजार रुपये मे किया था। अनुबंध के समय उसके द्वारा तनवीर उद्दीन अंसारी एवं शगुप्ता अंसारी  को नगद व चैक के माध्यम से कुल 7 लाख रुपये दिये थे। चार माह मे सम्पूर्ण रकम अदा करना था। 4 माह बाद उसने शेष राशि देकर रजिस्ट्री करने हेतु कहा, जो रजिस्ट्री करने में हीला हवाली करने लगे। काफी समय बीत जाने पर रूपये वापस मांगने पर कभी कोई कभी कोई बहाना बनाते रहे।

इस बारे में महिला ने जब पतासाजी की तो उक्त सम्पत्ति पर तनवीर उद्दीन अंसारी एवं शगुप्ता अंसारी के द्वारा अन्य व्यक्तियो से भी धोखाधडी कर अनुबंध पत्र निष्पादित किया है। महिला ने दोनों से बात की तो उन्होंने उसे 5 लाख रूपये का चैक देते हुये शेष राशि शीघ्र देने हेतु कहा। बैंक में चैक लगाने पर ओवर राईटिंग की वजह से चैक अनादरित हो गया। जिसके बाद दम्पति से कई बार कहने पर उसे साढे तीन लाख रूपये का चैक दिया गया, जो बैंक में लगाने पर राशि अंकन की जगह दो लाईन खींच देने की वजह से चैक अनादरित हो गया। दम्पति ने मकान खरीदने हेतु दी हुई राशि सात लाख रूपये हडपते हुये उससे धोखाधडी की गयी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post