जोधपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के लूणी-मारवाड़ जंक्शन रेल मार्ग पर अत्यधिक वर्षा से जलभराव के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. जिसके तहत दो ट्रेनें मारवाड़ जंक्शन पर आंशिक रद्द की जा रही है. पांच ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जबकि तीन ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है.
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त रेल खंड के पाली मारवाड़-बोमादड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसक जाने के कारण ट्रेनों का संचालन अवरुद्ध हो गया है. जिसके कारण ट्रेनों की आवागमन प्रभावित हुआ है. रेल प्रशासन द्वारा रेलमार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
ट्रेनें जिन्हें मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर किया गया आंशिक रद्द
रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण ट्रेन 14821, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस को पाली मारवाड़ स्टेशन पर रद्द कर दिया गया है. ट्रेन 14822, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस को मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया है, अर्थात ट्रेन आज मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का बदला मार्ग
पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसक जाने के कारण सोमवार को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 20475, बीकानेर-मिरज सुपरफास्ट और ट्रेन 14707, लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लूनी-मारवाड़ जंक्शन-महेसाणा की जगह परिवर्तित मार्ग लूणी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटण-महेसाणा होकर संचालित की जा रही है. इसी तरह 12 जुलाई को तिरुवंतपुरम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन 16312, तिरुवनंतपुरम-श्रीगंगानगर कोचुवेली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मारवाड़ जंक्शन लूणी-जोधपुर-मेड़ता रोड की जगह परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा-मेड़ता बाईपास होकर संचालित की जा रही है.
इसी तरह सोमवार 14 जुलाई को रवाना होने वाली ट्रेन 19223, साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग महेसाणा-मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर की जगह परिवर्तित मार्ग पालनपुर-भीलड़ी-समदड़ी-लूणी होकर संचालित होगी. इसी तरह ट्रेन 14802, इंदौर-जोधपुर अपने निर्धारित मार्ग अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-पाली-लूनी की जगह परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित होगी.
ये ट्रेनें की गई रेगुलेट
उपरोक्त कारण से ट्रेन 15014, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस को हरिपुर, ट्रेन 20496,हडपसर-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और ट्रेन 11090, पुणे-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस को मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर रेगुलेट किया गया है.