चंबल नदी में बहे 6 लोग, एक टापू पर फंसा, एसडीआरएफ का बचाव अभियान जारी

कोटा. अचानक कोटा बैराज से पानी छोडऩे के बाद चंबल नदी उफान पर आ गई है. चंबल नदी में दीगोद थाना इलाके के निमोद हरि जी के नजदीक चौथ माता का मंदिर स्थित है, जहां पर सात लोग फंस गए थे. इनमें से 6 लोग बह गए हैं, जबकि एक नदी के बीच में स्थित टापू पर फंसा हुआ है. इसकी सूचना मिलने पर सोमवार 14 जुलाई की दोपहर 2:15 बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई.

 दीगोद थाना अधिकारी पुरुषोत्तम मेहता ने बताया कि उन्हें 7 लोगों के फंसने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर आ गए थे. उनके आने के पहले इनमें से पहले तीन व्यक्ति चंबल नदी में तेज बहाव में बह गए. उनके सामने ही बाकी चार व्यक्ति भी पानी बह गए. इनमें से एक व्यक्ति टापू पर नजर आ रहा है. शेष छह व्यक्ति चंबल नदी के बहाव में आगे निकल गए हैं. सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम भी आ गई है. एसडीआरएफ की टीम इस व्यक्ति को बाहर निकालेगी. इसके बाद अन्य लोगों के संबंध में जानकारी मिल पाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post