इंदौर/नैनपुर. यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस का विस्तार अब नैनपुर रेलवे स्टेशन तक किया जा रहा है। यह स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत आता है।
रेलवे केपीआरओ खेमराज मीना ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 19343, इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस, 14 जुलाई से इंदौर से नैनपुर तक चलेगी। यह ट्रेन सुबह 6:30 बजे नैनपुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 19344, सिवनी-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस, 15 जुलाई से नैनपुर स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन रात 7 बजे (19:00 बजे) नैनपुर से चलेगी।