एमपी : नरसिंहपुर की सींगरी नदी में डूबे 3 बच्चे, दो के शव मिले, एक अभी भी लापता..!

 


नरसिंहपुर। स्टेशन गंज थानाक्षेत्र के ग्राम विपतपुरा स्थित सींगरी नदी में तीन बच्चे डूब गए, हादसा उस वक्त हुआ है जब बच्चे रेलवे पुल के समीप डेम देखने गए थे। बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व रेस्क्यू टीम पहुंच गई। जिन्होने दो बच्चों को तलाश करते हुए निकाल लिया, उस वक्त तक बच्चों की मौत हो चुकी थी। तीसरे बच्चा अभी भी लापता है, जिसकी तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी हुई 


                                     पुलिस अधिकारियों के अनुसार अक्षत मेहरा, वासू अग्रवाल उम्र 12 वर्ष, कृष्णा प्रजापति 11 वर्ष शाम पांच बजे के लगभग रेलवे पुल के समीप डेम में पानी देखने के लिए गए थे। जहां पर तीनों बच्चे गिरकर डूब गए। रात 9 बजे तक बच्चे घर नहीं आए तो परिजन चितिंत हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। घटना की खबर मिलते ही पुलिस कर्मियों ने रेस्क्यू टीम के साथ नदी के आसपास सर्च आपरेशन चलाया लेकिन बच्चों का कहीं पता न चल सका। आज सुबह फिर तलाशी शुरु की गई, 7 .30 बजे के लगभग 11 वर्षीय अक्षत मेहरा का शव सींगरी नदी के निचले हिस्से में जलभराव वाली जगह से मिला। करीब 1.30 पर 12 वर्षीय वासू अग्रवाल का शव भी मिल गया। 11 वर्षीय कृष्णा प्रजापति अभी भी लापता हैं। जिसकी तलाश में एनडीईआरएफ की टीम जुटी हुई है। वहीं परिजनों से लेकर रिश्तेदार भी मौके पर उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post