जरा से धक्के ने पकड़ा तूल, फौज में जाने वाले युवक के सिर पर पत्थर पटका


जबलपुर।
गांव में रहने वाले लोगों के मन में क्या खिचड़ी पक रही है, इसका कुछ कहा नहीं जा सकता है। गांव में रहते हुए वे एक-दूसरे से नफरत का बीज बो रहे हैं। मंगलवार रात एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें फौज में जाने वाले एक युवक का जरा सा धक्का लगने की बात ने ऐसा तूल पकड़ा कि युवक आपे से बाहर हो गया और उसने दूसरे युवक के सिर पर भारी भरकम पत्थर पटक दिया और भाग गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा है। गोराबाजार पुलिस ने बताया कि भीटा निवासी राज पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि फौज में जाने की तैयारी कर रहा है। मंगलवार रात 9-30 बजे खाना खाकर घर के सामने टहलते हुये गांव के दुर्गा मंदिर तरफ गया। वहां पहले से भूरा चक्रवर्ती, मूरत लोधी, अभय पटैल और अन्य लोग बैठे थे। वह भ्ी उनके साथ मंदिर के सामने बैठने लगा, बैठते समय उसका हाथ का धक्का भूरा चक्रवर्ती के दाहिने पैर में लग गया। इसी बात पर भूरा चक्रवर्ती उसके साथ गाली-गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया भूरा ने हत्या करने के इरादे से मंदिर के पास पड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर में पटक दिया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post