पटना. बिहार के गयाजी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला ने अपने पति की जीभ को काट डाला। उसके बाद महिला अपने पति की जीभ को खा गई और खून पीने लगी। जब यह खबर इलाके में फैली तो हर तरफ सनसनी मच गई।
मामला खिजरसराय इलाके का है। मुकेश की पत्नी आशा वर्कर है। मुकेश की मानें तो उसकी पत्नी ने चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर ये कांड किया। मुकेश ने बताया कि शाम को मैं घर आया, आकर मैंने जलजीरा पिया, तभी पत्नी सुनीता मेरे पास आई और कहने लगी कि तुमने जहर पी लिया है। मैंने उसे समझाया कि ऐसा नहीं है। मुकेश की मानें तो सुनीता जिद करने लगी कि तुम अपनी जीभ दिखाओ। पहले मैंने अपनी जीभ नहीं दिखाई। जिसके बाद सुनीता मुकेश से बड़े प्यार से जीभ बाहर करने के लिए कहने लगी। इस पर मैंने भी उसकी बात मान ली। पहले थोड़ी जीभ मुंह से बाहर निकाली। सुनीता ने कहा- थोड़ा और बाहर करो। जैसे ही मैंने जीभ थोड़ी और बाहर निकाली, सुनीता ने झट से जीभ काटकर उसे निगल लिया। जीभ से काफी ज्यादा खून निकल रहा था, जिसे सुनीता ने चाट लिया।
मुकेश ने कहा कि पत्नी सुनीता अजीब हरकतें करती है। मुकेश का कहना है कि एक बार तो सुनीता बेटी को लेकर पहली मंजिल से कूद गई थी, पर मैं देखकर हैरान रह गया कि दोनों को कुछ भी नहीं हुआ। मुझे लगता है कि उसमें कोई तो शक्ति जरूर है। एक बार सुनीता ने बेटी को गोद में उठाया था। दरवाजा बंद था, ताला लगा हुआ था। सुनीता बिना ताला खोले ही बाहर निकल गई। मैंने पत्नी की हरकतों का कभी भी किसी से जिक्र नहीं किया। क्योंकि मुझे लगा लोग मुझे ही बेवकूफ कहकर मेरा मजाक उड़ाएंगे। घटना के बाद से सुनीता घर से फरार चल रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।