जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब NSUI के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि BALLB चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में दो अलग-अलग प्रश्न पत्र दिए गए। जिनमें कुछ आउट ऑफ सिलेबस थे। इससे न केवल उनका पेपर बिगड़ा है। बल्कि उन्हें मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ा। छात्रों ने परीक्षा फिर से कराने व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
खबर है कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में NSU कार्यकर्ताओं व छात्रों ने मिलकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि बीएएलएलबी चौथे सेमेस्टर के इकोनॉमिक्स पेपर में परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग प्रश्न पत्र बांटे गए है। जिनमें से कुछ प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम से बाहर के थे। इससे कई छात्रों की परीक्षा प्रभावित हुई। छात्रों का कहना है कि यह केवल एक बार की गलती नहीं है। विश्वविद्यालय में इससे पहले भी बिना परीक्षा के रिजल्ट घोषित होना, सप्लीमेंट्री परीक्षा में उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित दिखाना जैसी गंभीर गड़बड़ी हो चुकी हैं। बार-बार हो रही इन लापरवाहियों के चलते छात्रों का मानसिक तनाव बढ़ रहा है और उनका पढ़ाई से भरोसा टूट रहा है। प्रदर्शन में शामिल NSU प्रभारी अचलनाथ का कहना था कि परीक्षा नियंत्रक व कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते विश्वविद्यालय की साख खराब हो रही है। उन्होंने मांग की कि इकोनॉमिक्स की परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित किया जाए या सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने दोषी अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने और इन गड़बडिय़ों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।NSU कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाता तो छात्र और उग्र आंदोलन करेंगे। इस मामले पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ आरके बघेल का कहना था ऐसी गलतियां पहले भी हो चुकी हैं, अब इन शिकायतों की गंभीरता से जांच की जाएगी। डॉ बघेल ने बताया कि परीक्षा से जुड़ी सभी आपत्तियों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।