इंदौर में 13.32 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी की चोरी कर शासन क्षति पहुंचाई..!

 


इंदौर। एमपी के इंदौर में एक्सक्लूसिव रियल्टी फ र्म के विवेक चुघ तथा अन्य ने वरिष्ठ जिला पंजीयक से सांठ-गांठ कर गाइड लाइन की दर से कम की रजिस्ट्री कराकर शासन को 13 करोड़ 32 लाख 95 हजार रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई है। इस मामले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने जांच करते हुए प्रकरण दर्ज किया है। 

                           इस संबंध में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि विवेक पिता मोहन लाल चुघ मेसर्स एक्सक्लूसिव रियल्अी, हितेन्द्र मेहता मेसर्स सेवन हार्टस बिल्डकॉन एलएलपी, अजय कुमार पिता महेन्द्र जैन द्वारा संजय सिंह उप पंजीयक इंदौर, अमरेश नायडू वरिष्ठ जिला पंजीयक इंदौर से सांठ-गांठ कर डीएलएफ गार्डन सिटी मांग्ल्या सड़क की गाइड लाइन दर 50800 रुपए की दर से रजिस्ट्री न कर डीएलएफ गार्डन सिटी के स्वीकृत संशोधित नक्शे में काट-छांट कर अंश भाग ही अपलोड किया। यहां तक कि डीएलएफ गार्डनसिटी का नाम हटाकर मांगलिया सड़क गांव की गाइड लाइन दर राशि 14 हजार 2 सौ रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से रजिस्ट्रियां कराई। इस तरह से आरोपियों ने 13 करोड़ 32 लाख 95 हजार रुपए का अवैध लाभ प्राप्त कर शासन को हानि पहुंचाई है। जांच में यह तथ्य सामने आने के बाद इन सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

 इन  पर दर्ज किया गया है प्रकरण-

विवेक पिता मोहनलाल चुघ, मेसर्स एक्सक्लूसिव रियल्टी

हितेन्द्र मेहता, मेसर्स सेवनहार्ट्स बिल्डकॉन एलएलपी

अजय कुमार पिता महेन्द्र कुमार जैन

संजय उप पंजीयक, पंजीयक कार्यालय इंदौर

अमरेश नायडू वरिष्ठ जिला पंजीयक, पंजीयक कार्यालय इंदौर।


Post a Comment

Previous Post Next Post