भोपाल। बालाघाट में लगातार बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। डिंडौरी के मेहदवानी जनपद पंचायत क्षेत्र में धमनी-कुसेरा मार्ग बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया। सीहोर की पार्वती नदी में कार फंस गई।
बताया गया है कि मंदसौर में गांधी सागर बांध में दो युवक डूब गए। इस बात की खबर मिलते ही एनडीआरएफ की टीम रात 9 बजे घटनास्थल पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। 15 घंटे की सर्चिंग के बाद आज सुबह 9 बजे दोनों के शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान सोनू यादव उम्र 20 वर्ष व चेतन कुमार 24 वर्ष के रूप में हुई है। इसी तरह डिंडौरी के मेहदवानी जनपद पंचायत क्षेत्र में धमनी-कुसेरा मार्ग बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है। तीन साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बनी थी। सड़क टूटने से इस रास्ते पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। सीहोर में पार्वती व पपनाश नदी भारी बारिश के चलते उफान पर हैं। पार्वती नदी पर हादसा होते-होते बचा। पानी पुल के ऊपर से बह रहा था। इस बीच कार चालक ने लोगों के मना करने के बाद भी कार नहीं रोकी और आगे जाकर वो फंस गई। लोगों ने कार सवार को बाहर निकाला। मंडला में पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेबल क्रॉस कर 437.40 मीटर पर पहुंच गया है। माहिष्मती घाट स्थित छोटा पुल फिर डूब गया है। साथ ही मटियारी, सुरपन, बंजर सहित कई नदियां उफान पर हैं।
नर्मदापुरम समेत 8 जिलों में जारी रहेगी तेज बारिश-
मौसम विभाग ने 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार हरदा, नर्मदापुरम, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, श्योपुर व सिवनी में भारी बारिश जारी रहने का अलर्ट है। वहीं, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा, शिवपुरी, बालाघाट में मध्यम बारिश जारी रहेगी।
जबलपुर सहित इन जिलों में हल्की बारिश होगी-
वहीं देवास, भोपाल, सागर, बुरहानपुर, सिवनी, जबलपुर, दमोह, कटनी, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मैहर, भिंड, दतिया, मुरैना, ग्वालियर, मंडला, डिंडौरी, सिंगरौली, अनूपपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, आलीराजपुर व खरगोन में हल्की बारिश हो सकती है।
मंडला में पुल पर पानी, मोचा-टाटरी मार्ग बंद
मंडला में भारी बारिश के कारण मोचा-टाटरी मार्ग पर बंजर नदी का पानी पुल के ऊपर आने से रास्ता बंद कर दिया गया है। सावधानी के लिए बैरिकेडिंग कर मौके पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
मंडला में माहिष्मती घाट स्थित छोटा पुल फिर डूबा-
मंडला में एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नर्मदा नदी का जल स्तर वॉर्निंग लेबल को क्रॉस कर 437.40 मीटर पर पहुंच गया है। माहिष्मती घाट स्थित छोटा पुल फिर डूब गया है। साथ ही मटियारीए सुरपनए बंजर सहित कई नदियां उफान पर हैं।