मुंबई. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक श्मशान घाट में काला जादू करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. भिवंडी इलाके के पिंपलासगांव के श्मशान घाट में एक पुलिस पाटिल को एक काले कपड़े में लिपटे नींबू पर अज्ञात महिलाओं की दो तस्वीरें मिलीं थीं.
कोनगाव थाने के उप-निरीक्षक रोहन गायकवाड ने बताया कि जांच के बाद पुलिस को पता चला कि कबीर दिलीप चौधरी (29) और निखिल संतोष पाटिल (23) नाम के दो लोगों ने 29 जून से चार जुलाई के बीच उपरोक्त जगह पर काला जादू से जुड़ी गतिविधियां कीं. अधिकारी ने बताया कि शनिवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस उन दो महिलाओं की पहचान करने में जुटी है जिन्हें आरोपियों ने निशाना बनाया था और इस कृत्य के पीछे के मकसद की जांच कर रही है. परंपरागत रूप से पुलिस पाटिल का काम अपने गांव में शांति-व्यवस्था बनाए रखना, जांच में पुलिस का सहयोग करना होता है और साथ ही वह प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच एक सेतु (संपर्क सूत्र) के रूप में भी काम करता है.